Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत करंट से संविदा कर्मी की मौत, विभाग ने दी आर्थिक मदद



चितबड़ागांव ,बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वलिया निवासी शिव बचन यादव जो संविदा लाइनमैन का कार्य चितबड़ागांव फीडर पर कर रहे थे, 7 अगस्त शुक्रवार शाम 5:00 बजे विद्युत करंट के चपेट में आने से विद्युत पोल से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। विभागीय जे. ई. विपिन सिंह ने मुकामी पुलिस को सूचित करते हुए एंबुलेंस से शिव बच्चन को बलिया सदर अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर चीट अंतर्गत 7 अगस्त शाम 4:00 बजे एक विद्युत पोल पर कार्य करने के लिए शट- डाउन लेकर गए थे, अभी पोल पर चढ़कर कार्य कर ही रहे थे कि विभागीय लापरवाही के कारण  विद्युत करंट आ गया और वह नीचे गिर पड़े। सूचना पर पहुंचे जे. ई. विपिन सिंह ने उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 शनिवार 8 अगस्त को उनकी पत्नी सुनैना देवी को ₹200000 ( दो लाख रुपए) का चेक विद्युत विभाग द्वारा प्रदान किया गया तथा शिव बच्चन के बड़े पुत्र दीपक यादव जो आईटीआई पास किया है उसे नौकरी पर रखने का आश्वासन दिया गया।
परिजन शनिवार 8 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर शव प्राप्त करने के लिए बलिया चले गए। शिव बच्चन यादव की दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिसमें बड़ी लड़की का शादी हो गई है। छोटी लड़की विभा यादव हाई स्कूल में अध्ययनरत है और छोटे पुत्र का नाम दिलिप यादव है।



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments