Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वीसी में डीएम ने प्रधानों और वीडीओ को पढ़ाया विकास का पाठ


गड़वार(बलिया):जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया था गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत गूगल मीट एप्लिकेशन के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी जिसमें ब्लॉक के कम से कम 25 से 30ग्राम प्रधान व सचिव की उपस्थिति अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने व शेष ग्राम प्रधान व सचिव को अपने घर से ही ऑनलाइन इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ना था। 

जिनके आदेश के तहत शनिवार को विकासखंड के डवाकरा हॉल में एक लैपटॉप में उक्त गूगल मीट एप्लीकेशन कनेक्ट कर बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान गण एवं सचिव गण की उपस्थिति होकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया।


जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम प्रधान अपने गांव में आगामी 9अगस्त को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण अभियान चलाएंगे,10अगस्त को सामुदायिक भवनों की साफ सफाई एवम पुताई में श्रमदान कराना सुनिश्चित करेंगे,11अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन सम्बन्धी संदेशों की वाल पेंटिंग अभियान अपने ग्राम में चलाएंगे,12अगस्त को श्रमदान कर वृक्षारोपण ,13अगस्त को कक्षा 6से 8वीं तक के बच्चों का ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पटीशन,14अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई व सेनेटीजिंग तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम सभा में ओडीएफ प्लस गांव की घोषणा करने के लिए निर्देश दिए।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments