Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाढ़ के पानी में घिरा बलिया का यह गांव, लोगों की बढ़ी मुश्किलें




रेवती (बलिया) :सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । नदी चांदपुर में खतरे के निशान 58 मी से 59'21 यानी सवा मीटर ऊपर बह रहीं हैं । टीएस बंधा के दतहां से डेन्जर जोन तिलापुर में नदी का बंधे पर दबाव बना हुआ है । बावजूद जिम्मेदार विभागीय अमला मौन है । बंधे के उत्तर साईड फ्लड जोन में बसे नवकागांव के पासवान बस्ती , देवपुर मठिया का हरिजन बस्ती, धूपनाथ और बैजनाथ यादव के डेरा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है । लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है । 




बाढ़ के पानी से घिरे इन गांव के लोगों का बंधा से संपर्क कट गया है । प्रशासनिक सहायता के नाम पर कुछ नावें लगाई गई है । पीड़ित परिवार के लोगों के समक्ष  भोजन के साथ मवेशियों के चारा पानी की विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है । भाजपा सुरेमनपुर मंडल अध्यक्ष शैलेश पासवान ने बाढ़ से घिरे गांवों के लोगों के  बीच राहत सामग्री सहित मौसमी बीमारियों से संबंधित दवा आदि का वितरण कराने की मांग की है ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments