सब्जी बेचने वालों के खिलाफ पुलिसिया कारवाई पर बिफरे भाजपा विधायक, कहा दोबारा किया उत्पीड़न तो खैर नहीं
बैरिया,बलिया । विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बंदी के दौरान दारू और मुर्गा बेचने पर कोई पाबंदी नहीं है अगर कोई दो 4 किलो सब्जी ही लेकर बेचने अपने दरवाजे पर बैठ गई तो क्या दिक्कत हो गई आपको यहां पर क्या-क्या हो रहा है मुझे सब पता है इस तरह की हरकत आइंदा दोबारा नहीं होनी चाहिए ।
उल्लेखनीय है कि विधायक श्री सिंह शनिवार के देर शाम लालगंज बाजार के समस्याओं के निदान के लिए दुकानदारों के निवेदन पर सब्जी मंडी लालगंज पहुंचे। इसी बीच चिरंजी छपरा के मंजू देवी सहित सब्जी बेचने वाली लगभग आधा दर्जन महिलाएं पहुँच विधायक से चौकी प्रभारी लालगंज अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट कर पैसे व आधार कार्ड ले लेने व सब्जी उठा ले जाने आरोप लगाया। उन लोगों ने बताया कि शुक्रवार को कुछ हरी सब्जी बच गई थी उसी सब्जी को हम लोग चिरंजी छपरा गांव मैं दरवाजे के समीप स्थित एक कुआं है. उसी पर बची हुई सब्जी को रख रखे थे जिससे सब्जी बिक जाए और हम लोग की पूरी आ जाए इस पर विधायक ने चौकी प्रभारी को बुलाकर उक्त बातें कहीं विधायक ने कहा की लोगों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी नहीं होनी चाहिए । जिस पर चौकी प्रभारी लालगंज अनिरुद्ध सिंह का कहना था कि दो दिन के बंदी के सख्ती से अनुपालन कराने का आदेश मिला है और ये लोग बंदी के दौरान खुलेआम सब्जी बेच रही थी इसके लिए इनको मनाही किया गया है मारने पीटने का आरोप निराधार है विधायक श्री सिंह के कहने पर उन सभी महिलाओं का आधार कार्ड व पैसे व सब्जी को लौटा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों द्वारा बाजार में बिजली की दूरव्यवस्था नाली निर्माण सोलर प्लेट की बैटरी बदलने आदि समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक से सिंह ने कहा कि समस्याओं का निदान हो जाएगा किंतु थोड़ा वक्त चाहिए।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments