Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

साहेब हम भी इन्सान है...! जाने कहां जान जोखिम डाल काम करते है विद्युतकर्मी


रतसर (बलिया):बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रति लोगों की सोच हमेशा नकरात्मक बनी रहती है। विद्युतकर्मी हमेशा यही सोचते है कि हमें जो भी फीडर पर नियुक्ति मिली है। उसमें निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रही। ऐसा ही वाकिया रविवार रात को विद्युत उपकेन्द्र रतसर में देखने को मिली जब करमौता से 33 हजार की सप्लाई रात 8 बजे अचानक ठप हो गई। जेई कैलाश राव ने करमौता विद्युत उपकेन्द्र पर फोन द्वारा सम्पर्क किया तो पता चला कि करमौता से रतसर के बीच कही फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। 

रात नौ बजे के करीब आधा दर्जन विद्युतकर्मी अपने निजी साधन से फाल्ट खोजते हुए 25 किमी दूर करमौता पहुंचे। काफी मसक्कत के बाद फाल्ट मिला। रात के अंधेरे में विद्युतकर्मी जान जोखिम डाल किसी तरह से विद्युत आपूर्ति शुरू कराया।
इस मौके पर आकाश वर्मा, बच्चा लाल, दद्दन, चन्द्रप्रकाश, राजेन्द्र प्रसाद, उमेश, रविन्द्र, बादशाह एवं जयप्रकाश कार्य में लगे रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments