Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोर्ट के आदेश के बाद न्यायालय में बाइक लेकर पहुंचे थाना प्रभारी दुबहड़ जानें पूरा मामला



दुबहड़, बलिया : थाना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महावल नई बस्ती निवासी श्वेतांक सिंह ने सोमवार को जेएम द्वितीय बलिया के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर दुबहड़ थाना प्रभारी पर आरोप लगाया था कि मेरी सीज की हुई बाइक अर्थदंड न्यायालय में जमा करने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा मेरी गाड़ी नहीं छोड़ी जा रही है। जिस पर न्यायालय द्वारा दुबहड थाना प्रभारी  को  बाइक ना छोड़ने के कारण बाइक सहित  न्यायालय में  स्वयं उपस्थित होने का आदेश दिया आदेश की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी द्वारा  सीज हुई बाइक को  न्यायालय में लाकर के  आवेदन करता को सुपुर्द किया गया ज्ञात हो कि दुबहड थाना प्रभारी द्वारा  वाहन स्वामी न्यायालय के आदेशानुसार अपनी बाइक को मुक्त कराने दुबहड़ थाने गया तो थाना प्रभारी उनके साथ अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया था श्वेतांक सिंह ने दुबहड़ एसएचओ सहित बाइक को न्यायालय में तलब करने के लिए अनुरोध किया था। श्री सिंह के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय ने एसएचओ दुबहड़ को व्यक्तिगत रुप से न्यायालय में बाइक सहित उपस्थित होने के लिए आदेशित किया पुलिस द्वारा बाइक का लाक तोडकर न्यायालय में वाहन स्वामी को वाहन सुपुर्द किया गया उसके बाद बाहन का लाक दुकान पर पुलिस द्वारा बनवाकर प्रार्थी को सही सलामत वाहन देर शाम दे दिया |


रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments