Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें सपा के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने लगाए गम्भीर आरोप व की मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच की मांग




बैरिया(बलिया) : हॉट गोदाम रानीगंज व लालगंज में अधिकारियों के नाम पर हॉट निरीक्षक द्वारा कोटेदारों से प्रति महीने लाखों रुपये की सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है सबकुछ जानकर भी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की चुप्पी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 
उक्त आरोप लगाते सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा है कि भय, भूख, व भ्रष्टाचार मुक्त शासन यह एक बानगी हैं। इस सरकार में चहुओर लूट खसोट मची हुई है न कोई रोकने वाला है न कोई टोकने वाला। पूर्व विधायक ने कहा जबसे कोरोना संक्रमण चालू हुआ है महीने में दो बार खाद्यान उपलब्ध कराया जाता है इस लिए एलाटमेंट दोगुना हो गया है जिससे हॉट निरीक्षक  व उनके लोगों द्वारा जमकर कोटेदारों से वसूली किया जा रहा है अगर कोई कोटेदार प्रतिवाद करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई का भय दिखा कर उसे चुप करा दिया जाता है। लालगंज में प्रतिमाह लगभग 10 हजार क्विंटल और रानीगंज गोदाम में लगभग 15 हजार क्विंटल खाद्यान प्रत्येक महीने आ रहा है। 70 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सुविधा शुक्ल वशूला जा रहा है वही प्रति क्विंटल 5 से 6 किलो की घटतौली की जा रही है अकेले लाखों रुपये का वारा न्यारा करने का दुस्साहस अकेले मार्केटिंग इंस्पेक्टर नही कर सकते हैं जरूर इसमें ऊपर के लोगों की सहभागिता होगी । कोटेदार बाहर के नही है अपने ही बीच के लोग है उनका शोषण  व उनके विरुद्ध दमनात्मक कार्यवाई का जबाब आने वाले दिनों में सरकार के लिए महंगा साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments