Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां,हंगामा खड़ा करने वाले युवक को शान्ति भंग की आशंका में चालान कर भेजा जेल


रतसर( बलिया)  सोमवार की रात स्थानीय बाजार क्षेत्र के पकड़ीतर में चालान को लेकर एसओ गड़वार से नोंकझोंक करने वाले स्थानीय कस्बा के दक्षिणी चट्टी निवासी युवक श्री राम प्रसाद गुप्ता  व राजू प्रसाद गुप्ता पुत्रगण उपेंद्र प्रसाद गुप्ता को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर उनका स्थानीय पीएचसी पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और 188, 269, 271 आईपीसी की धारा (3) महामारी अधिनियम धारा- 51प्रकृति आपदा प्रबंधन नियम की धारा 151 के तहत चालान कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी एसओ गड़वार अनिल चंद्र तिवारी ने दी है। 



बताते चलेकि सोमवार की रात वाहन चेकिंग करते वक्त चालान करने को लेकर एक बाईक सवार एवं गड़वार एसओ अनिलचन्द तिवारी के बीच झड़प हुई थी। वाइक सवार युवक पुलिस पर पीटने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था। जिससे बाजार में पूरी तरह जाम लग गया था। और वहां पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को तितर बितर कर जाम हटाया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments