Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने बलिया में पुलिस ने क्यों लगाई चौपाल


रेवती (बलिया): स्थानीय पुलिस द्वारा भाखर गांव में बनने वाले अवैध कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारियों की आयोजित चौपाल में इसे बंद करने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई । 
थाना के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने शराब पीने से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कहा कि इसकी जगह कुछ अन्य कार्य करने से समाज में सम्मान भी बढ़ेगा और पुलिस के उत्पीड़न से भी मुक्ति मिल जायेगी। शराब का धंधा बंद नहीं करने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में कारोबारियों का कहना था कि यह हम लोगों का पुस्तैनी धंधा के रूप चल रहा है । हम लोग भी अब इस कार्य को नहीं करना चाहते।

 सरकार हमारी रोजी रोटी व रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करे तो धंधा बंद कर देंगे । इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस संबंध जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर आगे की कार्रवाही के संबंध में जानकारी दी जायेगी। इस दौरान एस आई गजेद्र राय, सूर्यकांत पांडेय, मायाशंकर दूबे के अलावे गौरी शंकर पासवान, दिनेश पासवान , भीम, अवधेश , अरविंद पासवान आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहें ।




रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments