ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी मनियर को सौंपा ज्ञापन
मनियर (बलिया)। गांवों में सफाईकर्मियों द्वारा साफ सफाई न किए जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी मनियर को ज्ञापन देकर साफ सफाई सुचारू रूप से कराने की मांग की।ग्राम पंचायत जिगनी के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव को दिये गये ज्ञापन में दर्शाया है कि गांवों में बहुत दिनों से सफाई नही होने के कारण सड़को व नालियों में गंन्दगी का अंबार लगा है।
जिससे संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका बनी है।आरोप लगाया कि सुचना देने के बाद भी सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन नही करते है। वहीं रोस्टर में फर्जी फोटो डालकर अधिकारियों को गुमराह कर दिया जाता है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता की गई है। शौचालय निर्माण में फर्जी तरीके से धन निकालकर शौचालय निर्माण में धन का बंदरबांट कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने मांग किया कि साफ सफाई तथा शौचालय निर्माण की सूची से सत्यापन कर आवश्यक कारवाई की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, गजेन्द्र कुमार वर्मा, मनीष सिंह, धनजी, नारद चौहान, कमलेश सिंह, रणजीत बहादुर सिंह, वंश बहादुर, अशोक, प्रेमनारायण, लालबाबू प्रसाद आदि रहे।
रिपोर्ट: राम मिलन तिवारी


No comments