Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व विधायक पं0 राम अनंत पांडेय की 117 वीं जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई




बैरिया (बलिया) महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलनछपरा में बुद्धवार को विद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,बलिया सदर के पूर्व विधायक पं0 राम अनंत पांडेय की 117 वीं जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई।
कार्यक्रम में सबसे पहले पंडित विंध्याचल दुबे,व पंडित वाचस्पति दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनके प्रतिमा की पूजा उनके पौत्र अच्युत चंद्रात्रेय ने किया उसके बाद उपस्थित लोगों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।उसके बाद एक सभा आयोजित कर पंडित रामअनंत पांडेय को सरल स्वभाव के धनी व मिलनसार के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के प्रति सजग प्रहरी थे।विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया सिंह ने कहा कि जिस समय यहां के लोगों को प्राथमिक शिक्षा भी समुचित रूप से नही मिल पाती थी उस समय अपने क्षेत्र के युवाओं को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट स्तर तक कि शिक्षा की व्यवस्था के लिए इस विद्यालय का स्थापना करना क्षेत्र के युवाओं के प्रति उनके स्वभाव को दर्शाता है की वह निःस्वार्थ भाव से जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित थे।वहीं रामप्रकाश सिंह ने कहा कि पंडित जी महात्मा गांधी के सेना के अग्रणी योद्धा थे साथ ही जनहित के लिए समर्पित थे ,वो चाहते तो इस विद्यालय का नाम भी अपने व अपने परिजन के नाम कर सकते थे लेकिन गांधी वादी विचारधारा के योद्धा ने महात्मा गांधी को ही आदर्श मानते हुए नामकरण किये।वहीं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तरफ से द्विजेन्द्र मिश्र,डॉ हृषिकेश चंदरात्रेय,कृष्ण कुमार ठाकुर,बाँसदेव ठाकुर,साहिद अली,फागु जी आदि लोगों ने पंडित जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता शुशील पांडेय,कामान्तक पांडेय,शुभ्रांसु पांडेय,सुमन पांडेय,रामप्रवेश सिंह,दीनानाथ सिंह,श्यामसुंदर उपाध्याय,सूर्यदेव मिश्र,रामप्रवेश दुबे,सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।सभा की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य कृष्ण कुमार पांडेय व संचालन वाचस्पति दुबे ने किया।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments