Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य विभाग से कैम्प के माध्यम से सैम्पल लेने के लिए लगाई गुहार,127 लोगों का लिया गया सैम्पल




रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के सिकटौटी गांव के पुरवा मसहां में गुरुवार को 127 लोगों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आई टीम के द्वारा लिया गया। बीते 20 सितम्बर को गड़वार ब्लाक के सिकटौटी गांव के पुरवा शिव मन्दिर टड़ियां निवासिनी रीता देवी (35) की कोरोना संक्रमण से जिला अस्पताल में मौत के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। गांव के लोग स्वास्थ्य विभाग से कैम्प के माध्यम से अपने गांव में सैम्पलिंग के लिए गुहार लगाना शुरू कर दिये है। इसी क्रम में गुरुवार को सीएचसी से स्वास्थ्य कर्मी सैम्पल जांच के लिए मसहां गांव पहुंचे एवं  54 लोगों का आरटीपीसीआर एवं 73 लोगों का एन्टीजन जांच किया। सैम्पल जांच टीम में लैब टैक्निशियन संतोष कुमार यादव, अजय कुमार, सर्विलांस टीम से धनेश पाण्डेय एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments