चतुर्भुज नाथ पोखरे में दिखा 30 साल पुराना कछुआ
सिकंदरपुर (बलिया)- नगर के डोमनपुरा मोहल्ले में बुधवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे चतुर्भुज नाथ पोखरे में से एक कछुआ निकलकर चतुर्भुज नाथ मंदिर के बगल में बैठा हुआ था। तभी अचानक दो बच्चों की निगाह उस कछुए पड़ी,तो वह दौड़ कर कुछ लोगों को बुला लाए। धीरे धीरे वहां पर भीड़ लगनी शुरू हो गई।वहां के ग्रामीण लोग कछुए की आकृति को देखकर तरह तरह की बातें करने लगे। कछुए की बनावट व पीठ के आधार पर ग्रामीणों ने इसे कम से कम लगभग 30 साल पुराना बताया। वही आंकड़ा के अनुसार इस कछुए का वजन भी लगभग 35 किलो बताया गया। रात में कुछ लड़कों ने मिलकर उस कछुए को वही परिसर में बांध के रख दिया। फिर सुबह उसे खाने पीने की असुविधा के चलते ग्रामीणों ने उसे तलाब में छोड़ दिया ।
रिपोर्ट-सनोज कुमार
No comments