Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां मनबढ शराबी युवकों से उलझना महंगा पड़ा, जाना पड़ा अस्पताल




रतसर (बलिया)गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर- पचखोरा मार्ग (झिंगुरी मोड़) से ब्रह्मचारी जाने वाले नहर मार्ग पर मंगलवार की रात बीच रास्ते में गाड़ी खड़ा कर शराब पी रहे मनबढ युवकों से उलझना बाइक सवार युवकों को महंगा पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात आठ बजे के करीब ब्रह्मचारी गांव निवासी विकास पाण्डेय (23) पुत्र हरिन्द्र पाण्डेय, सुशील पाण्डेय (22)वर्ष पुत्र सन्तोष पाण्डेय एवं पिपरा कला निवासी शकील अहमद (23) पुत्र मुहर्रम एक ही बाईक पर सवार होकर रतसर से बाजार कर घर वापस आ रहे थे इसी बीच नहर के रास्ते में बोलेरो खड़ा कर तीन युवक गाड़ी में शराब पी रहे थे। इसी बीच बाईक सवार युवक पहुंचे जहां बोलेरो को साइड करने के लिए कहा। शराब पी रहे युवकों को उनकी बात नागवार लगी और दोनों लोगों के बीच विवाद बढ गया और मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच बोलेरो सवार मनबढ युवकों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। इस घटना में सुशील पाण्डेय बुरी तरह घायल हो गए। उनके साथ के दो युवक भागकर अपने गांव पहुंचे और अपने परिजनों को सूचना दी। मौके पर गांव के लोग पहुंचे तब तक बोलेरो सवार युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए। परिजन घायल युवक सुशील पाण्डेय को लेकर स्थानीय सीएचसी इलाज के लिए पहुंचे जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने पिपरा कला निवासी अनिल यादव पुत्र परमा यादव, धर्मात्मा यादव पुत्र महादेव यादव, सुधीर यादव पुत्र साधु यादव एवं सुरज यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी पटपर के खिलाफ लिखित तहरीर पुलिस को दी है। बताया जाता है कि डेढ वर्ष पूर्व अनिल यादव ने रतसर स्थित एक शराब की दुकान पर तोड़फोड़ एवं तांडव मचाया था उस समय के तत्कालिन चौकी प्रभारी देवेन्द्र दूबे ने अनिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जहां लगभग तीन हफ्ते जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिली थी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments