Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केक काटकर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस



मनियर, बलिया । देश मे बढती बेरोजगारी, सार्वजनिक स्ंस्थानो का निजीकरण, उतर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे सरकारी सेवाओ मे  संवीदा नीती लागू करने समेत छात्रो एवं युवाओ ने विभीन्न मुद्दो को लेकर गुरूवार को दर्जनो युवाओ ने चान्दुपाकड़ मे केक काटकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया । इस दौरान युवाओ का कहना था कि केन्द्र व प्रदेश सरकार रोजगार के हर  मोर्चे पर विफल है  एक तरफ देश मे  सार्वजनिक संस्थाओ को निजी करण करके प्रतियोगी छात्रो के भविष्य को वर्वाद किया जा रहा है वही आर्थिक मंदी के कारण निजी क्षेत्र मे भी रोजगार केअवसर समाप्त होता जा रहा है ।प्रदेश सरकार स्थायी नौकरी देने के बजाय संवीदा नीती लागू करने का प्रस्ताव ला रही है जो वेरोजगार युवाओ के जख्म पर नमक छिडकने का काम कर रही है । इस मौके पर कुन्दन , नवनीत , रबी , सुरज,  अमीत , मन्जय , जितेन्दर,  अनिल, दिनेश, रोहीत ,विजय, अजीत , सतीश, मंटु, अनुराग, कृष्णा  आदि रहे।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments