Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों सी आई टी बलिया यूनिट के सदस्यों ने किया प्रदर्शन


बलिया । सी आई टी यू के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सी आई टी बलिया यूनिट ने बुधवार जिलाधिकारी बलिया के कार्यालय के समक्ष जबरदस्त प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी करते हुए यू पी एम एस आर ए,भवन निर्माण,मजदूर सभा,आशा कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजा। कहा सरकार श्रम विरोधी एवं किसान विरोधी कानून है।

जिसमें प्रमुख रुप से आयकर न देने वाले परिवार को ₹7500 प्रति माह छः महीने तक जीवन निर्वाह भत्ता देने,मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम एवं ₹600 प्रतिदिन मजदूरी देने,जरूरतमंद व्यक्ति को 10 किलो अनाज प्रतिमाह मुफ्त देने,आशा कर्मचारी को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने एवं ₹21000 प्रतिमाह न्यूनतम वेतन अथवा मानदेय देने पंजीकृत मजदूरों को चिकित्सा सुविधा सहित अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ दें एवं पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने तथा कोविड-19 सरकार द्वारा आदेशित प्रत्येक मजदूरों को देय ₹1000 सभी मजदूर को देने की मांग शामिल है।
धरना प्रदर्शन में रघुवंश उपाध्याय,अवध नारायण सिंह,अजीत सिंह,नथुनी वर्मा प्रमोद गौड़,एन के सिंह,रामकृष्ण यादव,सुशील कुमार त्रिपाठी,ओम प्रकाश सिन्हा,अर्चना सिंह,सुमित्रा देवी,अनिता वर्मा,रिंकू सिंह,हरिओम,रवि शर्मा,मुस्ताक,दिव्यांशु,रंजीत, इफ्तिखार आदि लोग उपस्थित रहे ।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments