Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती का स्टेशन का दर्जा पहले की तरह बहाल रखने के लिए व्यापार मंडल ने रेलमंत्री को भेजा ज्ञापन


रेवती (बलिया) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के तत्वावधान में नगर के व्यवसायियों ने रेवती स्टेशन का दर्जा पहले की तरह बहाल करने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर ए पी मिश्रा को रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इसके पूर्व व्यवसायियों ने रेल प्रशासन मुर्दाबाद, व्यापार मंडल जिन्दाबाद, रेवती स्टेशन का दर्जा पहले की तरह बहाल करो, बहाल करो आदि नारो के साथ जबरजस्त प्रदर्शन किया । प्रेषित ज्ञापन में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रेवती कस्बा नगर पंचायत के साथ साथ ब्लाक मुख्यालय भी है । गंगा व घाघरा के तटवर्ती दर्जनों ग्राम सभाओं की ढ़ाई लाख जनता का सीधा जुड़ाव रेवती रेलवे स्टेशन से है। हजारों लोग सूदरवर्ती प्रान्तों व महानगरों में कार्यरत रहने से उनका आना जाना लगा रहता है । आजादी से पहले से यह स्टेशन बना हुआ है । इधर इसे हाल्ट स्टेशन घोषित किये जाने के बाद यहां चौथे रेलवे ट्रैक, दो , तीन नं के प्लेटफार्म व ओभर ब्रिज सहित अन्य विकास कार्य ठप हो गया । जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी ने बताया कि अगले रविवार को सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा जी को बेल्थरोड उनके गांव चलकर इस संबंध में ज्ञापन दिया जायेगा । इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री राजेश केशरी, कोषाध्यक्ष रमेश सोनी, नंदलाल केशरी, ओमप्रकाश कुंवर, रघुनाथ यादव, सतीश गुप्ता, शान्तिल गुप्ता, अजय केशरी, हनुमन्त केशरी, अरमान , योगेन्द्र केशरी, गणेश केशरी, दीपू गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
------
पुनीत केशरी

No comments