Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अच्छे दिन का सपना दिखाकर लोगों का सुख चैन छीन रही भाजपा सरकार




दुबहर, बलिया । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जनपद बलिया में चलाए जा रहे हैं संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार के दिन शहीद मंगल पांडे स्मारक सोसाइटी नगवां के सभागार में बैठक का आयोजन कांग्रेस के नगर विधानसभा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार हर मायने में असफल है । एक तरफ जहां देश की युवा रोजगार के लिए परेशान हैं वही यह सरकार झूठे आश्वासन देकर के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है आज इस सरकार में न तो युवा खुश हैं ना ही किसान खुश हैं और ना ही व्यापारी खुश है। इस सरकार ने सबको छला हैं ।  अच्छे दिन का सपना दिखाकर यह सरकार लोगों का चैन सुख भी छीन ले गई ।  आए दिन प्रदेश में भी हत्या छीनेती, डकैती रेप की घटनाएं आम हो चुकी है । ऐसी सरकारों को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है कहा कि अब समय आ गया है कि इस जनविरोधी केंद्र और राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए जिला अध्यक्ष ने पार्टी की मजबूती के लिए बैठक में उपस्थित सभी लोगों को सदस्यता फार्म देते हुए कांग्रेस के नीतियों से जुड़ने की अपील की । बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर पाठक ने जिला अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया । इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील सिंह उमाशंकर पाठक गुलबदन तिवारी भैया ललू सिंह रामधनी सिंह कमलेश चौबे हरेराम पाठक ज्ञान प्रकाश मिश्रा सुजीत पाठक आसुतोष पाठक राधा कृष्ण पाठक जागेश्वर मितवा बूढ़ा अंसारी द्वारिका पाठक रामेश्वर पाठक दयाशंकर मिश्र गिरधर पाठक राहुल मिश्र आदि रहे अध्यक्षता रामधनी सिंह संचालन व आभार कांग्रेस के नगर विधानसभा के नेता ओम प्रकाश तिवारी ने किया ।


रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments