जाने क्यो लगा इस थाना प्रभारी निरीक्षक पर यह आरोप
दुबहर, बलिया । क्षेत्र के अडरा, घोड़हरा स्थित एस जी पब्लिक स्कूल में 29 अगस्त की रात हुए चोरी का पुलिस द्वारा मुकदमा ना लिखे जाने व चोरी का पर्दाफाश न किए जाने के खिलाफ विद्यालय के प्रबंधक अन्नपूर्णा नन्द तिवारी ने बुधवार के दिन अपने समस्त स्टाफ के साथ सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह से मुलाकात कर विद्यालय में चोरी हुए सामानों की प्राथमिकी दर्ज कराने और उसके खुलासे की मांग की । ज्ञात हो कि 29 अगस्त की रात एसजी पब्लिक स्कूल के छत पर बने कमरे में से चोरों ने कंप्यूटर प्रिंटर इनवर्टर लैमिनेशन मशीन स्टेबलाइजर टेबल फैन सहित कई सामान चुरा ले गए थे इसकी सूचना उसके अगले दिन दुबहर पुलिस को लिखित रूप से प्रबंधक द्वारा दी गई लेकिन पुलिस द्वारा उस पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज न करने तथा आवश्यक कार्रवाई न करने से इस चोरी का पर्दाफाश नहीं हो सका । इससे विद्यालय प्रशासन के लोगों में काफी रोष है उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हुए इस मामले की तत्काल खुलासे की मांग की है । इस संबंध में प्रबंधक अन्नपूर्णा नन्द तिवारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक पर यह भी आरोप लगाया कि वह इस मामले को हल्के में ले कर रफा-दफा करना चाहते हैं ।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments