Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुक्ती धाम की जमीन पर कौन बना रहा शौचालय ग्रामीणों ने दिया उपजिलाधिकारी को पत्रक


रसड़ा(बलिया) : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र के परसिया गांव में शमशान घाट पर ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय  बनाए जाने पर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर तत्काल शौचालय का निर्माण रोके जाने की मांग किया। उपजिलाधिकारी ने जाच कर कार्यवाही का आदेश दिया। ग्रामीणों ने अपने शिकायत पत्र में मांग किया कि गांव स्थित श्मशान घाट पर हिन्दू मान्यताओं अनुसार  पूर्वजों के जमाने से ही गांव के गरीब अमीर का  शव को जलाने का कार्य किया जाता रहा है। जिस पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश वर्मा द्वारा उक्त जमीन पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग किया कि उक्त जमीन पर कोई भी सार्वजनिक काम का निर्माण न हो जिससे शमशान घाट का अस्तित्व खत्म न हो। पत्रक सौंपने वाले में तुलसी चौहान, सिद्धनाथ सिंह, त्रिभुवन चौहान, गुलाब सिंह, नंदू सिंह, सुखन राजभर, मुना वर्मा, राम अवध, बनारसी आदि रहे।


रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments