Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घायल बच्चों के ईलाज को युवा संगठन ने की आर्थिक मदद



मनियर, बलिया।करीब दो सप्ताह पुर्व पपड़ी खरीदने जाते समय छज्जा गिरने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें एक का इलाज वाराणसी  तो दूसरे का इलाज जनपद के फेफना स्थित किसी निजी हॉस्पिटल में चल रहा है । बच्चों के बेहतर इलाज हेतू युवा संगठन के लोगो व सहयोगीयो से आर्थिक मदद की गयी । मिली जानकारी के अनुसार  घायल बच्चों के पिता ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे जो महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं है। बताया जाता है कि मनियर के वार्ड नंबर 11 के आदित्य 7 वर्ष पुत्र अखिलेश गोंड़ एवं राधिका 6 वर्ष पुत्री श्याम नारायण गोंड़ अपने घर के बगल में रामेश्वर गोंड़ के मकान मे सोलह सितम्बर को शाम पांच बजे  सनपापड़ी खरीदने के लिए गए थे। वहां कुछ लोग बाहर के आकर सनपपड़ी बनाते हैं तथा इसी मकान में रहते हैं। तब तक इस जर्जर मकान का छज्जा दोनों बच्चों के शरीर पर गिर गया  जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए थे। घायलो को जिलास्पताल रेपर कर दिया गया जहां से  वेहतर इलाज हेतू बराणसी के लिए रेफर कर दिया गया धा ।  आर्थिक स्थित  खराब होने के कारण युवा संगठन के लोगो ने स्वयं व समाज सेवी से सहयोग लेकर  दोनों के परिजनों के घर जाकर  46,680रू का मदद किया ।इस पुनीत कार्य की चहुओर प्रशंसा हो रही है।



राममिलन तिवारी

No comments