बैरिया गोलीकांड में तीन गिरफ्तार एक आरोपी की तलाश जारी
बैरिया, बलिया । पुलिस ने तहसील के पास सोमवार को हुई गोलीकांड में कुल चार नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है।एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि अजय सिंह,मनमीत सिंह उर्फ सोनू व सोनू सिंह उर्फ माइडियर को बुधवार को योगिंद्र गिरी के मठिया के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब ये तीनो कही जाने के लिए वाहन के इंतजार में एनएच 31 पर खड़े थे।कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बैरिया तहसील के पास बैरिया देवराज ब्रह्म मोड़ निवासी चन्दन सिंह को गोली मारी गयी थी उनका इलाज वराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है।इस प्रकरण में चार लोगों के अलावे दो अज्ञात पर घायल चन्दन के पिता चंद्रभूषण सिंह द्वारा हत्या के प्रयास व विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments