Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्या हुआ जब अनियंत्रित होकर पलटी ओवरलोड ट्रक



मनियर, बलिया । क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम पंचायत मनिकपुर मोड के पास रविवार को ओवर लोड ट्रक  अनियंत्रित  होकर पलटा संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ । मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर पंचायत भवन कोटे के दुकान को लेकर काफी भीड इक्कठी  थी. रोड पर एक तरफ  पीएसी की गाडी़ खडी थी मनियर सुल्तानपुर मार्ग पर ओभर लोड  बोल्डर लदा ट्रक जा रहा था ज्यो ही मानिकपुर  गावं के पास पहुंचा की अनियंत्रित होकर पलटा गया. जिससे भगदड़ की स्थिती हो गयी.किसी तरह ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बाहर निकाला  तब अनहोनी टल गयी.






रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments