Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ कैंप लगाकर की गई कोरोना की जांच हेतु सैंपलिंग


गड़वार (बलिया) कोविड - 19 की जांच की सैंपलिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर के द्वारा अन्तर्गत क्षेत्र के नरायनपाली गांव में मंगलवार को सैम्पलिंग करने के लिए टीम पहुंची। बताते चले कि विगत18 अगस्त को 45 वर्षीय एक अधेड़ को कोरोना संक्रमित की शिकायत मिलने पर आइसोलेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो मरीज के साथ ही उसके परिजनों ने विरोध करना शुरु कर दिया था। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय थाने पर दी। मौके पर पहुंची प्रशासन ने भी संक्रमित मरीज को अस्पताल भेजने में असफल रही। उक्त मरीज गंभीर रोग से पीड़ित था। मंगलवार को पुनः स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर के निर्देशन गांव में पहुंचकर प्रा० विद्यालय के परिसर में सैम्पलिंग के लिए कैम्प लगाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची प्रशासन की देखरेख में टीम ने संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आए  20 लोगों का सैम्पल लिया। इस मौके पर लैब टैक्नीशियन युसूफ, संतोष यादव, सर्विलांस टीम से धनेश पाण्डेय, सीएचओ बबीता राज, द्रोपदी , आशासंगिनी ममता सिंह के साथ क्षेत्र की आशा एवं एएनएम मौजूद रही।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments