Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां प्यार की बलिबेदी पर चढ़ गया युवक



रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित मऊ जनपद के  रानीपुर थाना क्षेत्र के खंडेरायपुर के रामलीला मैदान में जल निगम के हैंडपंप के समीप युवक की लाश मिलने और दूसरा नवयुवक रामलीला मंच पर बेहोशी की हालत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । बताते चलें कि विशाल गुप्ता उम्र 17 वर्ष पुत्र गोरखनाथ गुप्ता निवासी लखौलिया थाना नगरा जनपद बलिया और विशाल गुप्ता का दोस्त बिट्टू गुप्ता 21 वर्ष पुत्र संतोष गुप्ता निवासी मुड़ियापुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया का प्रेम प्रसंग रानीपुर थाना क्षेत्र के खंडे रायपुर में दो प्रेमिकाओं के साथ काफी दिनों से  चल रहा था । दोनों युवक सोमवार को देर शाम खंडे रायपुर अपनी अपनी प्रेमिकाओं से मिलने पहुंचे लेकिन सुबह टहलने गये ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि खंडे रायपुर के रामलीला मैदान में एक नव युवक मृत्यु और एक नव युवक बेहोशी की हालत में अलग-अलग पड़े हैं । मृत नवयुवक रामलीला मैदान में हैंडपंप के समीप और दूसरा बेहोश नव युवक रामलीला मंच पर पड़ा था। सूचना मिलते ही मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह दल बल के साथ पहुंचकर दोनों नव युवकों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने विशाल को जांच करते ही पहले से ही मृत बताया । वही बिट्टू की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि ये दोनों सल्फास खाए हुए हैं जिससे विशाल की मौत हुई है । थोड़ी ही देर बाद घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहाना नंदलाल के द्वारा पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया गया । इधर मृतक विशाल गुप्ता के पिता गोरखनाथ गुप्ता के द्वारा रानीपुर थाने में तहरीर दी गई कि रानीपुर थाना क्षेत्र के खंडे रायपुर निवासी काल्पनिक नाम रानी पुत्री आशुतोष द्विवेदी और उसके चाचा की लड़की काल्पनिक नाम पिंकी  का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से मेरे पुत्र और उसके दोस्त के साथ चल रहा था । यह दोनों प्रेमिकाओं ने मेरे बेटे को उसके दोस्त को बुलाकर प्रेरित कर जहर खिला दिया । जिससे मेरे बेटे की मौत हो गयी । गोरखनाथ गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों प्रेमिकाओं के ऊपर मुअ0स0 347/ 2020 धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।



पिन्टू सिंह

No comments