Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया नगर पंचायत के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे है विधायक : शिवकुमार वर्मा मंटन




बलिया। नगर पंचायत के धोबहीं मुहल्ला में नगर पंचायत द्वारा 29 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए विधिवत पूजन अर्चन के साथ आधारशिला मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अनुज व पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह रखी।इस अवसर पर वहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अनुज व मुरलीछपरा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने कहा कि मैं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को दो पीढ़ी से जानता हूं। इनके पिता भी स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा हमेशा गरीबों मजदूरों और दलितों का दबे कुचले लोगों का साथ देते थे। उनके पुत्र मटन वर्मा और पत्नी शांति देवी भी उस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। जब तक इनके साथ गरीबों मजलूमों का साथ होगा इनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता।वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन ने बैरिया नगर पंचायत के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप क्षेत्रीय विधायक पर सार्वजनिक मंच से लगाया। अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना था कि अनावश्यक ढंग से हमारे यहां जांच करायी जा रहा है, जांच में तो मैं साफ सुथरा पाया जा रहा हूं। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विधायक बाधा पहुंचाने के कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि मैं मुकदमे से डरने वाला नहीं हूं। जितना चाहे उतना मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लगवा ले। मैं डरने वाला नहीं हूं। जनता की सेवा कर रहा हूं, विकास कराता रहूंगा।इस अवसर पर  श्यामसुंदर उपाध्याय,राकेश, बृजेश, ददन पासवान, डॉक्टर संतोष पासवान, बाबू धन यादव, सुनील, लालबाबू पासवान, पंकज साहनी, भूअर पासवान आदि के अलावा काफी संख्या में पुरुष महिला उपस्थित रहे। अध्यक्षता ददन पासवान और संचालन अमरनाथ फौदार ने किया।

रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments