Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोहा में पिछले 2 सालों से जलजमाव हो जाने से किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति, सपा लड़ेगी किसानों की लड़ाई



बलिया । सोमवार को बलिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बोहा में पिछले 2 साल जलजमाव हो जाने से इस इलाके के किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है किसान की इस समस्याओं से सरकार और जिला प्रशासन को अवगत कराने का फैसला लिया गया बोहा के जलजमाव से प्रभावित किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए क्षेत्र के किसानों ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री नारद राय एवं श्री प्रकाश पांडे जी को आमंत्रित किया नारद राय ने किसानों से विचार विमर्श करने के बाद फैसला लिया कि 8 अक्टूबर को बोहा में जलजमाव से प्रभावित हजारों एकड़ जमीन से जमीन के खेती करने वाले किसानों की समस्याओं से जिलाधिकारी बलिया को अवगत कराया जाएगा। इसकी तैयारी में आज स्वरूबांध ,शिवरामपुर, उदयपुर, बयासी,नगवा, जनाडी ने किसानों के साथ बैठक किया एवं किसानों को संबोधित करते हुए नारद राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी आप लोगों के साथ हैं और आप की लड़ाई लड़ी जाएगी श्री राय ने कहा कि सरकार को जलजमाव से प्रभावित किसानों की मदद करनी चाहिए और प्रति बीघा ₹10 हजार दिया जाना चाहिए निजी ट्यूबल का 3 साल का बिजली का बिल माफ होना चाहिए 
8 अक्टूबर को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसानों से किसानों का आह्वान करते हुए श्री प्रकाश मुन्ना ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास पुरुष स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडे जी का सपना था कि बोहा का पानी निकालने के लिए वरुणा ड्रेन का निर्माण हो सपा सरकार के मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने वरुणा ड्रेन के निर्माण के लिए धन भी स्वीकृत किया था उस अधूरे कार्य को पूरा किया जाए श्री प्रकाश पांडे मुन्ना ने कहा कि हमारे क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान इस लड़ाई में हिस्सा लेंगे ।
बैठक में प्रमुख रूप से परमात्मा पांडे .,राजेंद्र पांडे ,अजय पांडे लुडू ,शमीम अंसारी बबलू ,मुन्ना पाठक ,रामजी यादव ,दयाशंकर  पांडे ,सुशील पांडे ,बृजेश पाठक ,बृज किशोर पांडे ,राजनाथ पांडे ,अमित राय ,मुन्ना पांडे ,नीतिश पाठक ,भुवनेश्वर पाश वान आदि लोगों ने अपना विचार रखा और वोहा के पानी निकासी के लिए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए संकल्प लिया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments