Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रथम दिन मनस्थली एजुकेशन में 300 रही छात्र छात्राओं की संख्या


रेवती (बलिया) आनलाइन पठन पाठन को सफलता पूर्वक संचालित करने के बाद मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में तकरीबन 7 माह के बाद  कोविड - 19 के नियमों का पालन करते हुए पूरे मुस्तैदी के साथ विद्यालय खुला । आज पहले दिन कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया गया । 600 में आधे 300 की उपस्थिति रही ।  कोविड - 19 के नियमों के तहत एक बेंच पर केवल एक छात्र के बैठने की व्यवस्था  रही और सभी छात्र मास्क लगाए हुए थे । इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य श्री चन्द्र मोहन मिश्रा ने बताया कि छात्रों का पंजीकरण तो अधिक है लेकिन जिन छात्रों के अभिभावकों ने सहमति जताई उन्हीं के पाल्य आज विद्यालय पहुंचे थे।विद्यालय खोलने के विद्यालय के प्रबंधक डा. अरुण प्रकाश तिवारी की निगरानी में कर्मचारियों द्वारा एक दिन पूर्व सभी कक्षाओं व परिसर को सेनिटाइज किया गया था ।  कक्षाओं में छात्रो के प्रवेश के पूर्व हाथो को पुरी तरह धुलवा कर प्रवेश कराया गया। कुछ छात्र पूरी तैयारी के साथ आए थे  सभी छात्रों को बताया गया कि सभी छात्र अपने अपने अभिभावकों को साथ लाकर अनुमति पत्र पर स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर करवा लें तभी छात्रों को आने की अनुमति प्रदान की जाएगी ।

-----

पुनीत केशरी

No comments