Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विश्व हैंड वास दिवस पर अधिशासी अधिकारी ने डेमो देकर बताया कि कैसे की जाती है 7 प्रकार से हाथ की धुलाई

 


मनियर, बलिया । विश्व हैण्डवाश दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय मे अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव ने कर्मचारियो को जागरूक किया उन्होने डेमो कर बताया कि कैसे 7 प्रकार से हाथ की धुलाई की जाती है। जो नगर के हर वार्डो में जाकर लोगों को हाथ धोने का तरीका बताकर प्रेरित करना है। जिससे कोविड 19 जैसे बिमारियों से निजात मिले।

ईओ ने बताया कि भारत सहित पूरा विश्व कोविड 19 जैसे बिमारी  की संक्रमण से गुजर रहा है। ऐसे समय में विश्व हैण्डवाश दिवस की महत्ता बेहद प्रासंगिक है। घरों से बाहर निकलने पर मास्क व दो गज की दूरी अनिवार्य है। तथा बाहर से आने पर अपने हाथों को साबुन द्वारा सात प्रकार से धुलाई कर व स्वस्थ रहे। सबसे अधिक संक्रमण हाथो से फैलता है जिससे  हाथ धोना अति आवश्यक है ।कहा कि  नगर पंचायत के कर्मचारी प्रत्येक वार्डो में घूमकर धूमकर हाथ धोनें व मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित जागरूक करें। तथा नगरवासियों में मास्क वितरित कर दो गज की दूरी बनाने के लिए प्रेरित करें।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments