Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विशेष : सकारात्मक सोच के साथ नियमित एवं संतुलित दिनचर्या हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है: डा०रकीफ अख्तर




रतसर (बलिया) व्यक्ति के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी स्वस्थ रखना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है तो अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य करता है लेकिन मानसिक रुप से अस्वस्थ रहेगा तो उसकी कार्य क्षमता पर प्रभाव पड़ेगा। उक्त बातें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व मानासिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित "सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य "विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी डा.रकीफ अख्तर ने कही। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में ज्यादातर लोगों का ध्यान मानसिक स्वास्थ्य की तरफ नही जाता। वर्तमान जीवन शैली में कई तरह के दबाव, चिंता, तनाव अवसाद के कारण लोंगो के मन में आत्महत्या तक के खयाल आने लगते है। मानसिक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मनुष्य के अन्दर मानसिक विकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसी क्रम में चिकित्साधिकारी डा० अमित वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान आत्महत्या की दर 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। विशेषकर महिलाओं एवं किशोरियों में 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सर्विलांस टीम के सदस्य एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक धनेश पाण्डेय ने कहा कि हमारे समाज में मानसिक बीमारी का अर्थ केवल पागल होने से लगाया जाता है लेकिन असल में ऐसा नही है Iविश्व मानसिक दिवस पर हम सब की जिम्मेदारी है कि मानसिक बीमार के प्रति जागरूक बने और मरीजों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए हर संभव वह प्रयास करे जिससे मानसिक रोगी तनाव से दूर रहे। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक गोपाल जी पाण्डेय ने कहा कि चिंता और तनाव से बचने के लिए योग, संगीत, पेंटिंग, बागवानी और लेखन में समय बिताए। भूख न लगने, चिंतित रहने वाले व्यक्ति को अकेला न छोड़े। उसके साथ समय बिताए। मानसिक रोगी की हमेशा चिकित्सकों से परामर्श और काउंसिलिंग कराते रहे। कार्यक्रम में डा०आर.के.सिंह, डा०. फूलेन्द्र सिंह, चीफ फार्मासिस्ट अरुण शर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कोरोना संक्रमण काल में सीएचसी पर उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य पर्यवेक्षक धनेश पाण्डेय को सम्मानित किया।इस अवसर पर वीपीएम आशुतोष सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एस.एन. त्रिपाठी,एच.के.सिंह, सत्येन्द्र पाण्डेय,जे.पी.सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार, निहाल अहमद, अजय कुमार वैम, पियुष रंजन, अवधेश यादव, पंचमी एवं लल्लन मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments