Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खंड शिक्षा अधिकारी के हाथों से ड्रेस पाकर बच्चों की खिल उठे चेहरे

 


सिकंदरपुर (बलिया)- टाउन प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर नंबर-2 के प्रांगण में दिन बुधवार को निशुल्क ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी एसएन त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश राय (उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया) रहे। प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सुशील कुमार (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर) ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम 5 बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण करके किया गया। वही एसएन त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का विकास तब तक संपूर्ण नहीं हो सकता, जब तक शिक्षा व्यवस्था बेहतर न हो। क्योंकि यही छोटे-छोटे बच्चे आगे चलकर बड़ी जिम्मेदारियां लेते हैं। अतः हम सभी को शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए। वहीं जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के प्रधानाध्यापक (जहीर आलम अंसारी) ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। हमारे शिक्षक समाज के उस वर्ग के बच्चों को भी शिक्षा देने का कार्य करते हैं जो आर्थिक स्थिति से कमजोर होते हैं और उनके लिए पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि शासन के मनसा के अनुसार 312 बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया है। इस दौरान शेख वशी अहमद, अमरनाथ यादव, जहीर आलम अंसारी, मोहनकांत राय, विनय कुमार यादव मंत्री, सच्चिदानंद जी, हसमत अली, भूपेंद्र यादव, अशोक यादव, अहमदुल्लाह वाहिदी, एबादुल्लाह वाहिदी आदि मौजूद रहे। विद्यालय के सहायक अध्यापक में उपस्थित इरशाद अहमद, रिफअत आरा,शाइस्ता फ़िरदौस, कुदसिया बानो, शाहिद अली, प्रियंका गुप्ता, बाबू सर आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -सनोज कुमार

No comments