Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कबड्डी प्रतियोगिता में दलकी कि टीम का शिल्ड पर कब्जा



दुबहर, बलिया : शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में 3 दिनों तक चलने वाले रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार की देर रात दलकी और  चकनी बिहार के बीच खेला गया। जिसमें दलकी की टीम ने चकनी  की टीम को हराकर शिल्ड पर कब्जा कर लिया। 

प्रतियोगिता में राजपुर , अगरौली गायघाट , परानपुर, गुरुवा ,नगवा आदि दर्जनों टीमों ने प्रतिभाग किया। 

फाइनल के कड़े और रोचक मुकाबले में दलकी की टीम ने चकनी बिहार की टीम को 32 के मुकाबले 35 अंक से हरा दिया। 

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा बेलहरि के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी बबलू ने विजेता टीम के कप्तान वीरेंद्र पासवान को शील्ड प्रदान किया। 

उपविजेता टीम के कप्तान विमलेश यादव को डॉक्टर ब्रिकेश पाठक तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने शील्ड भेट किया। 

मैन ऑफ द सीरीज चुने गए दलकी के खिलाड़ी लव कुश को पूर्व प्रधान भुवनेश्वर पासवान ने साइकिल प्रदान किया। 

निर्णायक की भूमिका में संजय पासवान, अमरजीत साहनी तथा महादेव रहे। 

उद्घोषक संजीत यादव, बिट्टू ठाकुर तथा करण पासवान रहे। 

इस मौके पर विनोद पासवान भोला यादव  ,पिंटू पासवान , अमित पासवान ,मुन्ना गिरी, रुपेश ,अनिल वर्मा दीपक अभिषेक रजक आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments