Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेकाबू गैस सिलेंडर की ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक कि मौत दो गंभीर

 



चितबड़ागाँव बलिया। बेकाबू गैस सिलेंडर की ट्रक की चपेट में आने से टी वी एस मोटरसाइकिल सवार तीन में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई  दूसरा गम्भीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर हो गया जबकि तीसरा सदर अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर रेवती से इंडेन गैस सिलेंडर की ट्रक यू पी 65डी टी 9847 गैस उतार कर ड्राइवर संजय कुमार पटेल पुत्र स्व चंद्रजीत पटेल थाना बडागाव रमईपट्टी बाराणसी निवासी के लिए चला। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी भुलन गुप्ता 50बर्ष अपनी पत्नी कलावती 45 व पुत्री शांति 35को टी वी एस पर बैठाकर चितबडागांव से घर जारहे थे कि ट्रक चालक ने बलिया गाजीपुर मार्ग के बरईया पोखरे के सामने पीछे से टक्कर मार दी। बुरी तरह से सड़क पर लहुलुहान तीनों घायलों को स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया। इलाज के दौरान भुलन गुप्ता की मौत हो गई तथा पत्नी कलावती की हालत गंभीर होने की वजह से डाक्टरों ने बाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुत्री सदर अस्पताल में मौत से जुझ रहीं हैं। पुलिस ने पीछा करते हुए ड्राइवर को ट्रक सहित बलिया गाजीपुर सीमा के धर्मापुर में पकड़ कर थाने लाई एवं सम्बन्धित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। ड्राइवर ने काफी शराब पी लिया था।


रिपोर्ट : अतुल तिवारी

No comments