Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें बलिया के किस थाने में की गई शांति समिति की बैठक

 


गड़वार(बलिया)आगामी त्यौहार दुर्गापूजा,दशहरा,बारावफात,दीपावली,छठ पूजा,कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजन समिति के पदाधिकारियों व सम्भ्रांत लोगों के साथ की गई।बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने कोरोना को देखते हुए आगामी सभी त्यौहार मनाने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया।कहा कि दुर्गा पूजा के लिए मूर्ति की स्थापना बीच सड़क व किसी भी बंद जगह पर नहीं की जानी है,मूर्ति का आकार छोटा रखना है,मूर्ति रखे हुए स्थान पर पंडाल ऊपर से नहीं लगाना है।मूर्ति विसर्जन के समय मूर्ति को छोटे वाहन से कम से कम लोगों को लेकर नियत स्थान पर विसर्जन करना है।कहा कि पूजन पंडालों में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने के लिए पूजन समिति द्वारा एक वालंटियर की तैनाती   सुनिश्चित होनी चाहिए।दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाकर आपस में शारीरिक दूरी के नियमो का पालन करते हुए दर्शन करना होगा।प्रवेश व निकास के द्वार एक से अधिक बनाने होंगे।रामलीला,दुर्गा पूजा आदि में वही श्रद्धालु दर्शन के लिए अनुमन्य होंगे जो कोरोना पॉजिटिव नहीं है।पंडाल में आने वाला कोई श्रद्धालु यदि कोई कोरोना संदिग्ध है तो उसको चिकित्सकीय परीक्षण में जब तक नहीं भेजा जाता है तब तक उसके लिए पूजन पंडालों में अलग से एक आइसोलेशन कक्ष बनाना होगा आदि जानकारी दिए।इस मौके पर एस आई रामगोपाल त्यागी,व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह,अमित कुमार सिंह,मुन्ना चौरसिया,शंकर भारती, दीपक कन्नौजिया,नौशाद आलम,राकेश मौर्य,जयप्रकाश साहू सहित थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के पूजन समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments