Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शैक्षिक प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र सम्मानित


बांसडीह, बलिया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर के संस्थापक शिक्षक स्वर्गीय मोहन सिंह की पुण्यतिथि पर हाईस्कूल2020 बोर्ड परीक्षा में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । यह आयोजन प्रति वर्ष इस विद्यालय के तीन सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को दिया जायगा

हाईस्कूल2020की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले  रमेश कुमार साहनी को पांच हजार, द्वितीय स्थान पर सुनील कुमार यादव को चार हजार तृतीय स्थान पर आने वाले विश्व जीत यादव को तीन हजार एंव वालिका वर्ग में सर्वाधिक अंक पाने वाली कुमारी रिया को भी तीन हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि विद्यालय के प्रबंधक विश्राम सिंह व अध्यक्ष मुरलीधर पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य कमलदेव सिंह ने अपने संवोधन में कहा कि मास्टर साहब जब तक रहे वह शिक्षण संस्थान के लिए समर्पित रहे और हर समय सोचते हुए कहा करते थे कि सुदूर घाघरा नदी के तटवर्ती गावों के छात्र हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद अर्थाभाव के कारण आगे की पढ़ाई से बंचित हो जाते हैं।  लेकिन आज स्वर्गीय मोहनसिंह की स्मृति में उनके पुत्रों अखिलेश सिंह, रमेश कुमार सिंह और दिनेश सिंह ने यह प्रोत्साहन राशि वितरित करने का क्रम शुरू किया है जो हर वर्ष जारी रहेगा।इस मौके पर पूर्व प्रधान डाक्टर शिवजी सिंह, सुरेंद्र सिंह  ,अनील कुमार सिंह, अजय कुमार राय,सुरेश सिंह , अशोक कुमार पांडेय , प्रधानाचार्य संतोष करना पांडेय आदि थे।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments