Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मण्डी चालू कराने के लिए मौन व्रत




 सहतवार(बलिया )।बलेऊर स्थित मण्डी को चालू कराने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी  अरविंद गांधी के नेतृत्व में लगातार गांधीवादी तरीके से आंदोलन चल रहा है आज इस क्रम में मंडी से सैकड़ों व्यापारी निकल के उनके नेतृत्व में सहतवार थाना,नई बाजार,पंचमन्दिर,पुलिस चौकी,दुर्गा मंदिर,टैक्सी स्टैंड,सुहेलदेव जी स्मारक,और फिर मंडी पहुचा।मंडी पहुच कर अरविंद गांधी मौन व्रत पर बैठ गए।इस अवसर  पर मंडी के संदर्भ में प्रमुख मांग किया गया जो इस प्रकार है -1-मंडी को विधिवत चालू कराया जाय,2-मंडी का मुख्य द्वार निर्माण कराया जाय,3-मंडी के जमीन का समतलीकरण कराया जाय,4-मंडी के दीवाल का रिपेयर व उचीकरण,5-मंडी का कार्यालय विधिवत शुरू कराया जाय,6-मंडी में दुकान आवंटित कराया जाय,7-मंडी में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराया जाय,8-मंडी में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराया जाय,9-मंडी में लाइट की व्यवस्था कराया जाय,।

   अरविंद गांधी ने अपने लिखित भाषण में कहा कि किसान मजदूर व्यापारी देश के रीढ़ है इनकी उपेक्षा किसी भी देश के लिए बहुत नुकसान दायक होगा।ब्लेऊर कृषि मंडी 31 बर्ष पूर्व बना लेकिन अभी तक विधिवत चालू नही हुआ यह खंडहर में तब्दील हो गया है।इसके चालू होने से मंडी के चारो तरफ सैकड़ो गाँव मे हजारो सब्जी उत्पादक व विक्रेता अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा जिससे उनके परिवार का आजीविका चलेगा।सरकार को यह जनहित के मांग को मानना चाहिए।

  सभा को प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता जिला प्रभारी,युवाजिलाध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता,विनोद वर्मा जिला महामंत्री, सहतवार नगर अध्यक्ष विद्या शंकर प्रसाद,विहारी जी स्वर्णकार,राजकुमार वर्मा,केवरा अध्यक्ष विमल वर्मा,संजय सिंह अध्यक्ष बांसडीह रोड,सभासद बबलू पांडेय,विवेक कुमार गुप्ता व अवनीश तिवारी बांसडीह,सुनील राजभर युवा नेता,दयाशंकर राजभर सभासद,दिनेश तुरहा,राज कुमार तुरहा,मनोज वर्मा,जवाहर तुरहा,अनिल गुप्ता आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में सैकड़ो सब्जी पुरुष -महिला सब्जी विक्रेता उपस्थित रहे।

अध्यक्षता श्री विजय तुरहा ने किया संचालन श्री दिलीप गुप्ता सभासद ने किया।



रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments