Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुर्जनपुर पहुंचा समाजवादी पार्टी का शिष्टमण्डल जानें दुर्जनपुर हत्याकांड पर क्या कहा



बलिया । दुर्जनपुर काण्ड के तीसरे दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी का शिष्टमण्डल पूर्व मंत्री दयाराम पाल के अगुवाई में दुर्जनपुर पहुंचा। मृतक जयप्रकाश पाल की पत्नी व बच्चों से मिलकर सम्वेदना व्यक्त की और घटना को हॄदय विदारक बताया। पूर्व मंत्री श्री पाल ने अपनी रिपोर्ट पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को सौंपने की बात करते हुए पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि सपा ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी अपनी ओर से हर सम्भव सहयोग करेगी। शिष्ट मंडल में दयाराम पाल के अलावा सनातन पांडेय, रामाशंकर विद्यार्थी, नारद राय, संग्राम सिंह यादव, लक्ष्मण गुप्ता, राजमंगल यादव, जय प्रकाश अंचल, सुभाष यादव, राजप्रताप यादव सहित सपा के दर्जनों वरिष्ठ नेता शामिल थे।

 उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जयप्रकाश पाल के आवास पर जमा हुए। वहीं पीड़ित परिवार के आवास पर धक्का मुक्की की स्थित उत्पन्न हो गई। वहाँ मौजूद अधिकारियों को वहां से हट जाना पड़ा। समाजवादी पार्टी के समक्ष मृत जयराम पाल की विधवा धर्मशीला देवी ने सरकार से पचास लाख रुपए, सरकारी नौकरी, खुद के लिए पेंशन,  आवास की मांग की। मृत जयप्रकाश पाल की पत्नी व छोटे छोटे बच्चे समाजवादी पार्टी के नेताओ को देख लो दिए। जिससे स्थित गमगीन हो गई थी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments