Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं का नही हुआ समुचित समाधान तो आंदोलन करने को बाध्य होगा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल




चितबड़ागांव ( बलिया)।  स्थानीय नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक तेलिया पोखरा शिव मंदिर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चितबड़ागांव नगर अध्यक्ष हरि नारायण चौरसिया के तत्वावधान में नगर में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक आहुति की गयी तथा चर्चा भी की गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित ऐतिहासिक तेलिया पोखरा शिव मंदिर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरिनारायण चौरसिया ने  नगर के  समस्त व्यापारियों के साथ  मिलकर एक बैठक संपन्न की ।तथा  बाजार में हो रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्य मार्ग  रोड से मुख्य बाजार में प्रकाश   की कोई व्यवस्था नहीं होने  व  बाजार में शौचालय की व्यवस्था नहीं किए जाने तथा बाजार में आने-जाने वाले ग्राहकों को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और  बाजार में पानी की कोई व्यवस्था तथा  बाजार में साफ सफाई की समुचित  व्यवस्था के साथ ही कस्बे में जितने आरो मशीन लगी है  वह सभी व्यवस्था ना के समान है जिससे दुकानदार एवं ग्राहकों को पानी पीने के लिए तरसना पड़ रहा है  यदि इन सभी समस्याओं का समुचित समाधान नहीं किया गया   

 तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चितबड़ागांव आंदोलन करने को बाध्य होगा।  मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष हरिनारायण चौरसिया, कन्हैया सोनी , छोटे सिंह ,संतोष केसरी ,अमित कुमार , धर्मेंद्र ठाकुर, अमित ज्वेलर्स ,तसव्वर आलम, सुरेश सिंह कुशवाहा, उपेंद्र शर्मा, अजय कुमार, संजय कुमार, पशुपतिनाथ केसरी, राम मोहन, बबलू गुप्ता ,कृष्ण कुमार, राहुल गुप्ता ,सौरभ कुमार, लालबाबू वर्मा ,दीनानाथ गुप्ता, मुन्ना गुप्त,नौशाद अहमद,हरेंद्र पांडेय, भोलू पटवा, पिंटू केसरी, सलीम अंसारी ,जीशान अहमद, मनोज केसरी, दिलीप कुमार केसरी ,गोपाल जी केसरी ,मुन्ना केसरी , सिराज अहमद , अजय कुमार, अंकिता गुप्ता सहित अन्य   लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता नौशाद आलम तथा संचालन अखिलेश पटवा ने किया।



रिपोर्ट : अतुल तिवारी

No comments