Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें किस ब्लॉक में जिला विकास अधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

 


गड़वार(बलिया): स्थानीय विकासखण्ड  परिसर स्थित डवाकरा हॉल में गुरुवार की दोपहर में जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्रा द्वारा समीक्षा बैठक ब्लॉक के अधिकारियों,कर्मचारियों सचिवों के साथ किया गया।बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा,पंचायत भवन,सामुदायिक शौचालय, मिशन अंत्योदय,राष्ट्रीय आजीविका मिशन  सहित सरकार की  जनकल्याकारी योजनाओं के ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायतों में क्रियान्वयन बिंदुवार समीक्षा किया।साथ ही साथ ब्लॉक के जिन गांवों में अच्छी प्रगति  हुई है उन सचिव गणों के कार्यों पर संतोष जाहिर किया वहीं खराब प्रगति वाले सचिवों को कड़ी फटकार देते हुए चेताया कि एक सप्ताह के अंदर अपने गांवों में सरकारी कार्यों में प्रगति लाएं अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी, एडीओ पंचायत लुगरी राम,एडीओ आईएसबी प्रमोद गुप्ता,जयप्रकाश सिंह,अश्विनी कुमार,जमाल अख्तर,यशवीर सिंह सहित सचिव गण तथा रोजगार सेवक मौजूद रहे।



रिपोर्ट-पीयूष कुमार

No comments