Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नारी निकेतन की बालिकाएं बनेंगी स्वावलंबी, शिविर में दिए टिप्स



बलिया: उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला जज गजेंद्र कुमार के आदेश पर 'प्लान आफ एक्शन' के तहत बुधवार को राजकीय बालिका गृह, निधरिया में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा ने बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण एवं बालिका सुरक्षा से सम्बन्धित कानूनों व उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्वावलंबी बनने के लिये दीपावली में दिए तथा मास्क आदि बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि बालिकाओं द्वारा तैयार मास्क या दिए को अधिकारिक रूप से विक्री कराकर उससे एकत्रित धनराशि को बालिकाओं के बचत खाते में बतौर पारिश्रामिक जमा कराया जायेगा।

-

जिला जेल हो महिला चिकित्सक की नियुक्ति


बलिया: जिला जेल में महिला बंदियों की चिकित्सकीय देखरेख के लिए आधिकारिक तौर पर महिला चिकित्सक नियुक्त करने का आदेश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने दिया है। जिला जेल के निरीक्षण के दौरान महिला डॉक्टर नहीं होने की बात सामने आने पर उन्होंने यह आदेश जेल अधीक्षक को दिया। सीसीटीवी कैमरा खराब हालत में मिलने पर उसे भी ठीक कराने के निर्देश दिए।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments