Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भूख हड़ताल पर बैठे व्यापार मंडल गड़वार के अध्यक्ष को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाए एडिशनल एसपी


गड़वार(बलिया) स्थानीय कस्बा के रामलीला मंच पर व्यापार मंडल,गड़वार के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह ने पूर्व सूचना के अनुसार सुबह 10 बजे से थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी के खिलाफ भूख हड़ताल पर सहयोगी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गाँधी व अन्य सहयोगी व्यापारी बन्धुओं के भूख हड़ताल प्रारंभ कर दिए।ज्ञातव्य हो कि गत 29 सितम्बर की देर शाम को थाना प्रभारी द्वारा किराना व्यवसायी विजय वर्मा पुत्र हरेराम वर्मा को उनकी दुकान से खींचकर उनके साथ मारपीट कर दिए थे जिससे सभी व्यापारी आक्रोशित होकर उसी रात थाने पर धरना दिए थे और थाना प्रभारी के निलंबन की मांग कर रहे थे।अगले दिन विरोध स्वरूप सारी दुकाने पूरे दिन बंद रहीं।
जिसके क्रम में गुरुवार को भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया।इस दौरान व्यापारी बन्धुओं ने अपनी अपनी समस्या को रखा।अंत में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने रामलीला मंच पर पहुंचकर सभी व्यापारियों से अपने कृत्य के लिए खेद प्रकट किया और आगे से व्यापारियों का सम्मान करने की बात उपस्थित लोगों से कहा।अंत में भूख हड़ताल पर बैठे व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।इस मौके पर अरविंद गांधी ने कहा कि किसी भी कीमत पर व्यापारियों के सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।प्रशासन व्यापारियों का सम्मान करें।आनन्द प्रकाश सिंह ने भूख हड़ताल समाप्त करने का व सभी दुकानों को खोलने की घोषणा किया।अध्यक्षता अरविंद गांधी ने व संचालन मुकेश सिंह ने किया।इस मौके पर देवेंद्र गुप्ता,अमित सिंह"कल्लू",अजय सोनी,मन्नू सिंह, मानिकचंद गुप्ता, जयराम वर्मा,लल्लन गुप्ता,विपुल पांडेय,शिवजी कुशवाहा,रामजी गुप्ता,मंगल साहू,गोकुल प्रसाद,ब्रजेश वर्मा,नन्दजी गुप्ता,अभिषेक जायसवाल, अमर गुप्ता, विश्वकर्मा शर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन राम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments