Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अखिल भारतीय प्रधान परिषद की राष्ट्रीय सचिव बनी ग्राम प्रधान स्मृति सिंह


बलिया : अखिल भारतीय प्रधान परिषद की राष्ट्रीय सचिव बनी रतसरकला ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान स्मृति सिंह। देशभर की पंचायतो को मजबूती प्रदान करने वाली और पंचायतीराज मंत्रालय ,भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली स्वायत्तशासी संस्था अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनय की जानकारी स्मृति सिंह को राष्ट्रीय महासचिव एसएस विजय मिश्रा द्वारा पत्र के माध्यम से दिया गया है। देश भर के पंचायतो के हितों के लिये 1958 से कार्यरत अखिल भारतीय प्रधान परिषद के प्रथम अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बलवंत राय मेहता थे ,वही भारत रत्न जयप्रकाश नारायण, गुलजारीलाल नन्दा, लाल बहादुर शास्त्री आदि इसके सक्रिय सदस्य रह चुके है।

मूलतः बलिया के गड़वार ब्लाक के रतसरकला ग्राम पंचायत की बेटी स्मृति सिंह के पिता स्व.अखण्डानन्द सिंह गड़वार ब्लाक के वर्षो ब्लाक प्रमुख तथा बाबा स्व.सहजानंद सिंह डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन रह चुके है तथा बड़े पिता स्व. पद्मश्री शारदानंद सिंह भारतीय सेना में मेजर जनरल व गुजरात रिफाइनरी के प्रथम प्रबन्ध निदेशक रह चुके है। लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षित स्मृति सिंह को ग्राम पंचायत में अपने बेहतर रचनात्मक व सामाजिक कार्यो के लिये स्मृति सिंह को उत्तरप्रदेश की अति प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार, प्रधानमंत्री मोदी जी से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार तथा राज्य निर्वाचन आयोग सहित अनेको विश्वविद्यालयों, समाजिक संस्थाओ से सम्मानित किया जा चुका है।सूच्य हो किपिछले रविवार को विडियोकांफ्रेन्सिंग द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्राम प्रधान स्मृति सिंह के दिये सुझाव पर हेल्पलाइनो में क्षेत्रीय भाषाओ में बात करने का विकल्प पर सहमति जताई। स्मृति सिंह के ऐआईपीपी के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर पूर्वांचल के पंचायत प्रतिनिधयों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments