Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की बेटी आस्था ने वाराणासी में संभाला डिप्टी एसपी की कमान

 


बलिया: जिले की बेटी आस्था जायसवाल को पीपीएस की ट्रेनिंग के बाद वाराणासी में पहली तैनाती मिली है. उसे सीओ लाइन का पदभार मिला है.बलिया की बेटी की पहली तैनाती काशीनगरी में होने से उसके परिवार व शुभेच्छुओं में खुशी है. परिवार के लोगों ने बेटी के निरंतर आगे बढ़ने की कामना की है.

जिले के रसड़ा निवासी डॉ परशुराम जायसवाल अपने परिवार के साथ बलिया के चमन सिंह बाग रोड में रहते है. उनकी बेटी आस्था जायसवाल का पीसीएस के 2016 में चयन हुआ था. जिसमें डिप्टी एसपी रैंक प्राप्त करने के बाद मुरादाबाद ट्रेंनिग अकादमी से दीक्षा पूरी करने के बाद उसे वाराणसी में प्रशिक्षणों परान्त सीओ लाइन के रूप में तैनाती मिली है. पदभार ग्रहण करने के बाद आस्था ने बताया कि   अपराध और अपराधियों में कमी लाने के साथ ही महिला अपराध घटाकर महिलाओं में सुरक्षा का भाव पैदा करना ही पहली वरीयता में शामिल है. आस्था की दादी प्रभावती देवी, मां आरती जायसवाल, चाचा मुन्ना लाल, दयानंद, बावनजी,बलदेव जी, भाई डॉ आनंद, भाभी डॉ आँचल ने आस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments