Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिना एस डी एम के परमिशन के रेवती में वाराफात पर नहीं निकलेगा जुलुस


रेवती (बलिया) बरावफात त्यौहार के मद्देनजर बुधवार को शांति समिति की बैठक स्थानीय थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।श्री सिंह ने कहा कि आप सभी लोग त्यौहार घर पर ही मनायें। किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जायेगा।जुलुस निकालने के लिए एसडीएम साहब से परमिशन लेना होगा।बिना परमिशन के जुलूस निकालने पर कार्यवाही की जायेगी।कहा कि कोविड-19  को ध्यान रखते हुए मास्क आदि का प्रयोग अति जरूरी है।उपस्थित लोगों ने कहा कि जूलूस में मदरसे के बच्चे शामिल होते है। तब प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि बच्चे तथा बूढ़े लोग परमिशन के बाद भी जुलूस में शामिल नहीं होंगे। हाफिज अलाउद्दीन,हाफिज शाहिद ,अनवर अली,मंजूर , महफ़ूज,अफताब,महमूद अली आदि रहे।संचालन एसआई मायाशंकर दूबे ने किया।

-----

पुनीत केशरी

No comments