Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

 


रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती द्वारा मंगलवार को पूर्वाह्न में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के पीएम- स्वनिधि लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संवाद का सीधा प्रसारण कार्यालय परिसर मे किया गया, जिसमे नगर के पीएम-स्वनिधि लाभार्थी उपस्थित रहे।

वर्चुअल संवाद के पश्चात नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय 'कनक पाण्डेय' द्वारा नगर के पीएम-स्वनिधि लाभार्थी सुनीता देवी, रीना देवी, मंजू देवी, शान्ति देवी, हरिकृष्ण राम, गौतम राम , रमेश राम, कबुतरी देवी आदि को उक्त योजनान्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अपने सम्बोधन मे अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पाण्डेय ने कहा कि लाकडाउन के  कारण पथ विक्रेताओं के व्यवसाय पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के कारण उनके कल्याणार्थ पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ भारत सरकार द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत पथ विक्रेताओं को 10 हजार तक ऋण दिया जा रहा है जिसके नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

कहा कि नगर पंचायत रेवती मे कुल 527 पथ विक्रेताओं को चिन्हित किया गया, जिसमे 250 पथ विक्रेताओं फॉर्म ऑनलाइन कराया जा चुका है, बैंक द्वारा 135 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत तथा 105 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चूका है।

इस अवसर पर सभासद राम प्रवेश तिवारी, अभय सिंह, शम्भुकांत तिवारी, रुपेश पाण्डेय, रमेश शर्मा, शमीम अहमद, नंदलाल केशरी , गुड्डू केशरी , अनिल सिंह, सुरेश जी, लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, छठुलाल, दीपक आदि उपस्थित रहे।

------

पुनीत केशरी

No comments