Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संजीवनी मेडिकेयर एवं रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन

 



सिकन्दरपुर(बलिया)। स्थानीय मनियर मार्ग पर स्थित संजीवनी मेडिकेयर एवं रिसर्च सेंटर में निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का उदघाटन भाजपा नेता रवि राय ने फीता काटकर किया। जांच शिविर में न्यूरोसाइंस विभाग, बाल रोग विभाग तथा हड्डी रोग विभाग के प्रमुख डॉ एस के सिंह, डॉक्टर गौतम कुमार व डॉ राहुल कुमार मौजूद रहे। इस दौरान आयोजक संजीवनी मेडिकेयर सेंटर के चिकित्सक डॉ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शिविर में कुल 150 लोगों का निःशुल्क जांच करके उन्हें दवा दिया गया है। 

बताया कि क्षेत्र में कोरोना काल के बाद यह देखने को मिला है कि लोगों की बीमारी होने पर उन्हें दूर जाना पड़ता है, तथा महंगे इलाज के चलते इलाज नहीं हो पाता है। जिसको ध्यान में रखकर इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोगों को किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ही परामर्श व जांच कराना चाहिए, जिससे कि उचित इलाज मिल सके। इस दौरान अजित राय, सुमंत तिवारी, बब्लू राय, अजय कुमार, धर्मेंद्र त्रिपाठी, वसीम, अविनाश राय, संगीता, पूनम यादव, सुमन, संजय यादव आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट सनोज कुमार

No comments