Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रतिमाओं के पट खुले, जय-जय माता दी जयघोष से गुंजे पंडाल


रतसर (बलिया) शारदीय नवरात्र के सप्तमी को कस्बा समेत विभिन्न स्थानों पर पंडालों में प्रतिष्ठापित मां दूर्गा के प्रतिमा के पट विधिवत पूजन-अर्चन के बाद खुल गए। कोरोना काल के चलते इस साल पंडाल से भीड़ नदारद दिखी। बावजूद इसके आकर्षक पंडालों में सजी मां दुर्गा की मनमोहक झांकियों के दर्शन कर श्रद्धालु  धन्य हो गये। जगत जननी शक्ति स्वरूपा का दर्शन होते ही श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा ।  कस्बा के गांधी आश्रम चौराहा पर त्रिदेव कमेटी डाकघर मार्ग पर यंग स्टार कमेटी सदर बाजार में हलचल कमेटी संघत रैन बसेरा में नागा बाबा कमेटी और देई माई स्थान पर दिलदार कमेटी सहित पंचायत भवन पर सार्वजनिक तौर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस अवसर पर पंचायत भवन पर लगने वाले मेला के लिए कोराना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दुकानों को सजाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के जनऊपुर, नूरपुर, मसहां, बहादुरपुर कारी, अमडरिया, अरईपुर, पड़वार, नदौली, बंगला बदनपूरा आदि गांवों में भी मूर्ति स्थापित की गई है। नवरात्र महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस भी मुस्तैद दिखीं| एसओ गड़वार अनिल चंद्र तिवारी व चौकी प्रभारी राम अवध के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान  क्षेत्र में चक्रमण करते दिखे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments