Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहा बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने किया निरीक्षण


बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के सवन राजभर बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय का बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने वृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने स्कूल की कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्य, कीचन गार्डन के साथ-साथ कमरों में बिजली की व्यवस्था और बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। सबकुछ ठीक-ठाक मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना पांडेय की पीठ थपथपाई। इसके बाद बच्चों की शैक्षिक विकास को परखने के लिए बीएसए ने नौनिहालों से विषयवार प्रश्न भी पुछें। जिसका नौनिहालों त्वरित उत्तर दिया। जिससे प्रश्न होकर उन्होंने बच्चों को पुरस्कार भी दिया।  बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोशल डिस्टेन्डिंग का पालन करते हुये स्कूली बच्चों में नि:शुल्क ड्रेस और पुस्तकों का वितरण किया।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी वंशीधर श्रीवास्तव, डीसी नूरूल हुदा के अलावा संजय कुमार वर्मा, शैलेष पांडेय, आशुतोष बहादुर सिंह, विनीत यादव, सुमन सिंह, अनुज कुमार, आनंद कुमार, गौरव यादव, विकेश राजभर, सुनिल यादव, दिग्यविजय बहादुर सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि  रहें।



रिपोर्ट- धीरज सिंह

No comments