Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लापता युवक का पता लगाने में पुलिस विफल



नगरा, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सरजापुर निवासी लापता युवक का तीन सप्ताह बाद भी पुलिस पता लगाने में विफल है।आरोपी को पुलिस एक पखवाड़े तक थाने में बैठा कर पूछताछ की खाना पूर्ति करती रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। युवक के परिजन थाने का चक्कर काटकर अब निराश हो चुके है।पुलिस अन्य घटनाओं की भांति इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

           नगरा थाना क्षेत्र के सरजापुर निवासी 20 वर्षीय युवक भूपेंद्र गॉव के एक व्यक्ति के साथ भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर बाजार गया था।युवक जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे और गॉव में पास पड़ोस में पूछताछ शुरू की तो मालूम हुआ कि युवक गॉव के एक व्यक्ति के साथ गया था।परिजन युवक के साथ गए व्यक्ति से पूछताछ की तो वह स्पष्ट जबाब नहीं दे पाया।परिजन दो दिनों तक रिश्तेदार और पड़ोस के गॉव में खोजबीन किये लेकिन  युवक का पता नही चला।तब परिजनों ने नगरा पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद एक सप्ताह तक हाथ पर हाथ धरे अन्य घटनाओं की तरह बैठी रही।आरोपी को भी एक पखवाड़े तक थाने में सिर्फ बैठायी रही ।लापता युवक सायकिल से कसेसर बाजार गया था और युवक के पास मोबाईल भी थी।इसके आधार पर पुलिस की कार्यशैली पर क्षेत्रीय जन तरह तरह की अटकलें लगा रहे।उधर तीन सप्ताह से परिजनों की नींद हराम हो गयी है,कभी चूल्हा जलता है तो कभी नहीं जलता है।परिजन भी थाने का चक्कर लगाते लगाते थक गए और निराश हो चुके हैं।

                              

 रिपोर्ट  : संतोष द्विवेदी

No comments