समाचार पत्र विक्रेता को पत्नी शोक
गड़वार(बलिया)कस्बा निवासी समाचार पत्र विक्रेता द्वारिका प्रसाद खरवार की पत्नी मीना देवी(50)वर्ष का बुधवार की सुबह असामयिक निधन उनके घर पर हो जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उनके निवास स्थान पर पहुंचकर अखबार के सुधी पाठकों व क्षेत्रीय लोगों ने शोक सवेंदना व्यक्त किया।ज्ञात हो कि मीना देवी काफी दिनों से बीमार चल रहीं थीं जिनका इलाज मऊ के बाद बीएचयू वाराणसी में चल रहा था।
निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं ने बैठक कर शोक सवेंदना व्यक्त किया।जिसमें प्रमुख रूप से सौरभ कुमार, अमित पांडेय,प्रशान्त कुमार,संतोष सिंह,ब्रजेश दुबे,शैलेंद्र वर्मा,ओमप्रकाश पांडेय,पीयूष श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments